खुदरा किराना व्यवसायी को चाकू मारा
– फोटो है. दीपक.मुजफ्फरपुर. कांटी थाना क्षेत्र के मिया पकड़ी गांव निवासी सुकन साह के पुत्र मनोज कुमार(27) को कुछ शरारती तत्त्वों ने शुक्रवार को चाकू मार की गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. परिजनों ने आनन-फानन में मनोज को सदर अस्पताल में भरती कराया. बताया जाता है कि मनोज जमीन के कारोबार के अलावा […]
– फोटो है. दीपक.मुजफ्फरपुर. कांटी थाना क्षेत्र के मिया पकड़ी गांव निवासी सुकन साह के पुत्र मनोज कुमार(27) को कुछ शरारती तत्त्वों ने शुक्रवार को चाकू मार की गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. परिजनों ने आनन-फानन में मनोज को सदर अस्पताल में भरती कराया. बताया जाता है कि मनोज जमीन के कारोबार के अलावा किराने का खुदरा व्यवसायी भी हंै. घायल के पिता सुकन साह ने बताया कि मनोज छह फरवरी को भगवानपुर से गांव लौट रहा था. इसी क्रम पर वह मिया पकड़ी चौक पर चाय पीने के लिए रूक गया. इसी दौरान गांव के ही कुछ लोग वहां पहुंच गये. मनोज से मारपीट करने लगे. इसी क्रम में उसके पेट में चाकू मार दिया. इस बाबत घायल के पिता ने कांटी थाना में शिकायत दर्ज करायी है. इसमें गांव के शंभु साह, रोशन कुमार, दीपू कुमार, राजू साह, झिगन साह के अलावा आधा दर्जन लोगों को नामजद आरोपित बनाया है.