बोलेरो की ठोकर से किशोर की मौत
मीनापुर. थाना क्षेत्र के खेमाइपट्टी गांव के समीप बोलेरो पीकअप की ठोकर से बहबल बाजार गांव के राजकुमार राम के 16 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार की मौत हो गयी. निरंजन साइकिल पर सवार होकर खेमाइपट्टी की ओर जा रहा था. इसी बीच नशे मे धुत बोलेरो चालक ने संतुलन खो दिया. डीएसपी पूर्वी मुस्तिफक अहमद […]
मीनापुर. थाना क्षेत्र के खेमाइपट्टी गांव के समीप बोलेरो पीकअप की ठोकर से बहबल बाजार गांव के राजकुमार राम के 16 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार की मौत हो गयी. निरंजन साइकिल पर सवार होकर खेमाइपट्टी की ओर जा रहा था. इसी बीच नशे मे धुत बोलेरो चालक ने संतुलन खो दिया. डीएसपी पूर्वी मुस्तिफक अहमद व पुलिस इंस्पेक्टर नगीना पासवान ने घटनास्थल पर पहुंचकर परजिनो को समझाया.भाजपा नेता सुबोध कुमार के प्रयास से आक्र ोशित परिजनों से सड़क जाम नहीं किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. बीडीओ शशिकांत प्रसाद ने मृतक के परिजनों को परिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रु पये दिया. कबीर अंत्येष्टी योजना केतहत तीन हजार रु पया दिया गया.