ओरियेंट क्लब की कार्यकारिणी बैठक आज
मुजफ्फरपुर : ओरियेंट क्लब की कार्यकारिणी मंडल के चयन के लिए आज हरिसभा स्कूल में बैठक होगी. क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार पालिद ने कहा कि क्लब के अध्यक्ष व सचिव पदों पर अनिल बसाक व सुमंत चटर्जी ने करोड़ों का वारा न्यारा किया है. इससे खेल प्रेमियों के बीच काफी क्षोभ है. इसलिए […]
मुजफ्फरपुर : ओरियेंट क्लब की कार्यकारिणी मंडल के चयन के लिए आज हरिसभा स्कूल में बैठक होगी. क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार पालिद ने कहा कि क्लब के अध्यक्ष व सचिव पदों पर अनिल बसाक व सुमंत चटर्जी ने करोड़ों का वारा न्यारा किया है. इससे खेल प्रेमियों के बीच काफी क्षोभ है. इसलिए संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद चौधरी के नेतृत्व में बैठक होगी, जिसमें क्लब को बचाने के प्रयास पर चर्चा की जायेगी.