होली की रंग में शहर को साफ करना भूल गया निगम

फोटो – अब सोमवार से शहर की सफाई की है उम्मीदें – तीन दिनों से ठप पड़ा है शहर की सफाई व्यवस्था संवाददाता, मुजफ्फरपुरहोली के रंग में शहर की सफाई करना नगर-निगम भूल गया है. होलिका दहन के दिन गुरुवार से शहर की सफाई व्यवस्था ठप पड़ा है. निगम कर्मी छुट्टी मना रहे है. अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 12:03 AM

फोटो – अब सोमवार से शहर की सफाई की है उम्मीदें – तीन दिनों से ठप पड़ा है शहर की सफाई व्यवस्था संवाददाता, मुजफ्फरपुरहोली के रंग में शहर की सफाई करना नगर-निगम भूल गया है. होलिका दहन के दिन गुरुवार से शहर की सफाई व्यवस्था ठप पड़ा है. निगम कर्मी छुट्टी मना रहे है. अब सोमवार से ही शहर की सफाई की उम्मीदें है. क्योंकि, रविवार को शहर की सफाई करने वाले निगम कर्मी छुट्टी मनाते है. होली के दो दिनों की छुट्टी के बाद शनिवार को निगम का कार्यालय खुला, लेकिन कार्यालय में एक फीसदी कर्मचारी भी नहीं पहुंचे. छुट्टी के दिनों की तरह निगम में सन्नाटा पसरा हुआ था. शहर के सभी कचरा डंपिंग प्वाइंट पर कचरा का बड़ा-बड़ा ढ़ेर पड़ा हुआ था. सरैयागंज टावर, इमलीचट्टी सरकारी बस स्टैंड, चतुर्भुज स्थान चौक, कल्याणी, कटही पुल आदि स्थानों पर कचरा का बड़ा-बड़ा ढ़ेर लगा है. ढ़ेर से निकल रहे दुर्गंध के कारण आम लोगों का जहां सड़क चलना मुश्किल हो गया है. वहीं आसपास के दुकानदार व लोगों का रहना मुश्किल बना है.

Next Article

Exit mobile version