12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली के दौरान वारदात: उत्तर बिहार में गयी 36 की जान

होली के दौरान वारदात : 16 की हत्या व 20 लोगों की दुर्घटनाओं में हुई मौत, 200 से ज्यादा जख्मी उत्तर बिहार में होली रक्तरंजित रही. होली में पिछले दो दिनों के दौरान उत्तर बिहार में घटित विभिन्न घटनाओं में 36 लोगों की जानें चली गयीं. वहीं, सड़क दुर्घटनाओं, गोलीबारी व मारपीट में 200 से […]

होली के दौरान वारदात : 16 की हत्या व 20 लोगों की दुर्घटनाओं में हुई मौत, 200 से ज्यादा जख्मी
उत्तर बिहार में होली रक्तरंजित रही. होली में पिछले दो दिनों के दौरान उत्तर बिहार में घटित विभिन्न घटनाओं में 36 लोगों की जानें चली गयीं. वहीं, सड़क दुर्घटनाओं, गोलीबारी व मारपीट में 200 से अधिक लोग घालय हुए हैं. उनका इलाज अलग-अलग जगहों पर चल रहा है. कई जगह हिंसक झड़प के बाद उत्पन्न तनाव को देखते हुए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा. हत्या की सबसे अधिक घटनाएं मुजफ्फरपुर व मधुबनी जिले में हुई हैं.
मुजफ्फरपुर/दरभंगा : हायाघाट के एपीएम थाना क्षेत्र के बसहा मिर्जापुर निवासी राजकुमार चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार चौधरी के साथ मारपीट की गयी. पीएमसीएच में शुक्रवार की शाम उसने दम तोड़ दिया. वहीं सिंहवाड़ा थाना के अज्ञासपुर गांव में होली के दौरान दो गुटों के बीच मारपीट में एक की मौत हो गयी. एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. मृतक की पहचान चंदेश लाल देव (58) के रूप में की गयी है. अज्ञासपुर गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.
छह मार्च की शाम गांव के लोग होलिका दहन स्थल से होली खेलते हुए गांव में आ रहे थे, जिसमें महिला एवं पुरुष दोनों शामिल थे.
कुछ दूर बढ़ने के बाद एक गुट के लोगों ने दूसरे पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गयी. बाद में डीएम व एसएसपी ने पहुंचकर मामले को शांत कराया. इस घटना में चंदेश लाल देव की मौत हो गयी जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. इधर, कमतौल थाना के अहियारी उत्तरी गांव के राम प्रसाद महतो के 25 वर्षीय पुत्र लाल बिहारी महतो को शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे मारपीट कर हत्या कर दी गयी.
सीतामढ़ी. बथनाहा थाना के पंडौल गांव में वृद्ध चंदेश्वर राय की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. वहीं मेहसौल चौक के समीप 12 वर्षीय मनीष कुमार की मौत ट्रैक्टर से कुचलने से हो गयी. इससे भड़के लोगों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी. भीड़ को बेकाबू देख पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी. इसमें कई लोगों को गंभीर चोटें आयी हैं. रू न्नीसैदपुर थाना के माधोनगर में वाहन दुर्घटना में 40 वर्षीय चुन्नू महतो की मौत हो गयी. इसके अलावा मारपीट व सड़क दुर्घटना में करीब दो दर्जन लोग घायल हुए हैं.
समस्तीपुर. समस्तीपुर जिले में पिछले 48 घंटों के दौरान हुई अलग-अलग घटनाओं में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी. वहीं सड़क हादसों में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. हलई ओपी के तिसवारा गांव में होली पर्व में खर्च के लिए पति से पैसा नहीं मिलने पर चंदन ठाकुर की पत्नी संजू देवी (28) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मुसरीघरारी थाना के पंसलवा के निकट बाइक व साइकिल की टक्कर में बाइक सवार बंगरा के
सरसौना गांव निवासी राजनंदन सिंह के पुत्र संतोष कुमार (24) की मौत हो गयी. सतमलपुर सीमाना चौक पर टेम्पो की टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. इसमें रामेश्वर सदा की मौत हो गयी. माहे गांव में बाजा बजाने से इनकार करने पर महेश राम (18) को गोली मार दी गयी. सिरौल गांव में जीप की ठोकर से मो. नौशाद की पुत्री फरीदा खातून (4) की मौत हो गयी. खैरी गांव में आग में झुलसी बच्ची उर्मिला कुमारी (5) की मौत हो गयी. वहीं खानपुर के दिनमनपुर उत्तरी पंचायत के रतरास चौर में अज्ञात महिला का शव मिला है.
मधुबनी. होली के दौरान मधुबनी जिले में अलग-अलग जगहों पर पांच लोगों की हत्या कर दी गयी. जयनगर में दो, विस्फी में एक, कलुहाही में एक व खुटौना में एक व्यक्ति को मार डाला गया. वहीं जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में हरलाखी थाना क्षेत्र में चार व बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं, एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं.
मोतिहारी : जिले में पिछले 48 घंटे के अंदर होली के हुड़दंग में पांच लोगों की मौत हो गयी. वहीं मारपीट व सड़क दुर्घटना में 95 लोग घायल हो गय़े घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है़ मुफस्सिल थाना के अमर छतौनी में उदय राउत व हरसिद्धि के धनखरैया में अवधेश दास की मौत अत्यधिक शराब पीने से हो गयी़ वहीं ढाका में दो बाइक की सीधी टक्कर में घायल झौआराम गांव के 35 वर्षीय कृष्णनंदन सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया़ हरसिद्घि मटियरिया में अज्ञात बाइक की ठोकर से साइकिल सवार वकील सिंह व सेवराहा में बाइक की टक्कर में चंदन दास की मौत हो गयी. पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपदिया है़
बेतिया : मझौलिया थाना के मनियारी टोला में हुई गैंगवार की घटना में मोतिहारी के पहाड़पुर निवासी मनोज मिश्र की हत्या कर दी गयी. वहीं चनपटिया थाना के भेड़ही के भइसही गांव में नथुनी महतो की लाठी व डंडा से पीट कर हत्या कर दी गयी. बैरिया थाना के दोगलिया गांव में होलिकादहन के दौरान हुई मारपीट में आधा दर्जन व मझौलिया थाना के ओझा मठिया गांव में डीजे डांस में मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. बेतिया के चनपटिया में ही गैस नहीं मिलने को लेकर ग्रामीणों ने शिवम गैस एजेंसी की एक जीप व ठेला को फूंक दिया.
मुजफ्फरपुर : नगर थाना क्षेत्र के यदुपट्टी नयी बाजार में 22 वर्षीय उज्जवल भारद्वाज नामक युवक की पेट में गोली मार कर हत्या कर दी गयी. इसके अलावा करजा थाना के सलाहपुर में भूमि-विवाद को लेकर 50 वर्षीय रामनंदन पंडित को लोहे की रड से पीट कर हत्या कर दी गयी.
रक्शा निवासी 55 वर्षीय गणोश सहनी की हत्या कर अपराधियों ने शव को फेंक दिया. औराई के मधुबन प्रताप निवासी 22 वर्षीय युवक बालेश्वर सहनी की गले में रस्सी बांध हत्या के बाद शव को नदी किनारे फेंक दिया गया. वहीं कांटी थाना के सदातपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप मोतिहारी के कल्याणपुर निवासी कवाड़ व्यवसायी अनिल कुमार सिंह की हत्या चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी.
वहीं मीनापुर के बहबल में 20 वर्षीय निरंजन राम व मोतीपुर के रतनपुरा में मोरसंडी निवासी अरुण कुमार राय की मौत हादसे में हो गयी. साहेबगंज के हुस्सेपुर मठिया निवासी 35 वर्षीय सुनीता देवी, सरैया थाना के लक्ष्मीपुर अरार निवासी 50 वर्षीय सुशीला देवी, औराई थाना के धंसना निवासी 60 वर्षीय पियरिया देवी की आग से जलने से मौत हो गयी है. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सड़क हादसों व मारपीट की घटनाओं में 75 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें