केसरिया महोत्सव में लगेगा यांत्रिकीकरण मेला
तीन दिवसीय मेला 14 से 16 मार्च तककेसरिया में लगेगा जिलास्तरीय यांत्रिकीकरण मेलाप्रतिनिधि, मोतिहारीप्रशासनिक स्तर पर जिले के केसरिया में आयोजित महोत्सव खास होगा. सांस्कृतिक आयोजन के साथ महोत्सव में कृषि यांत्रिकीकरण मेला भी लगेगा. इसमें किसानों को छोटे-बड़े सभी तरह के यंत्रों की खरीदारी करने का मौका मिलेगा. 14 से 16 मार्च तक के […]
तीन दिवसीय मेला 14 से 16 मार्च तककेसरिया में लगेगा जिलास्तरीय यांत्रिकीकरण मेलाप्रतिनिधि, मोतिहारीप्रशासनिक स्तर पर जिले के केसरिया में आयोजित महोत्सव खास होगा. सांस्कृतिक आयोजन के साथ महोत्सव में कृषि यांत्रिकीकरण मेला भी लगेगा. इसमें किसानों को छोटे-बड़े सभी तरह के यंत्रों की खरीदारी करने का मौका मिलेगा. 14 से 16 मार्च तक के चलने वाले तीन दिवसीय महोत्सव के बीच विभाग यांत्रिकीकरण मेला भी आयोजित करेगी. इसको लेकर विभागीय स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी मोहम्मद शकील अंसारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए प्रस्तावित लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा करने को लेकर महोत्सव पर तीन दिवसीय यांत्रिकीकरण मेला का आयोजन किया गया है. मेला का आयोजन केसरिया स्थित महोत्सव स्थल पर होगा. महोत्सव में इच्छुक किसान यंत्र की खरीदारी कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि मेला में सभी तरह के कृषि यंत्र उपलब्ध होंगे. यंत्र की खरीदारी के इच्छुक किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. डीएओ ने कहा कि सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी व कृषि को-ऑर्डिनेटर को किसानों से आवेदन सृजन कर ऑनलाइन करने का आदेश दिया गया है. हरहाल में लक्ष्य को पूरा करना है. यांत्रिकीकरण लक्ष्य में पीछा रहने व खराब परफॉरमेंस वाले प्रखंडों के बीएओ व कृषि को-ऑर्डिनेटर पर कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जायेगा.