बेगूसराय व बरौनी में हुई छापेमारी
मुजफ्फरपुर. जंकशन के मुख्य द्वार से बाहर निकल रही पुरुषोत्तम लाल बूबना की पत्नी निर्मला देवी से 15 भर गहना व 35 हजार रुपये नगद उड़ाने के मामले में बेगूसराय व बरौनी में छापेमारी हुई. हालांकि छापेमारी में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. गिरफ्तारी के पहले ही आरोपित महिला वहां से निकल गयी थी. जीआरपी […]
मुजफ्फरपुर. जंकशन के मुख्य द्वार से बाहर निकल रही पुरुषोत्तम लाल बूबना की पत्नी निर्मला देवी से 15 भर गहना व 35 हजार रुपये नगद उड़ाने के मामले में बेगूसराय व बरौनी में छापेमारी हुई. हालांकि छापेमारी में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. गिरफ्तारी के पहले ही आरोपित महिला वहां से निकल गयी थी. जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाली सभी महिला की पहचान हो गयी है. पॉकेटमार गिरोह की संचालन करने वाली गिरोह की सरगना का घर बेगूसराय में है. उन्होंने बताया कि गिरोह अभी बरौनी के आसपास बताया गया है. छापेमारी टीम बरौनी में कैंप कर रही है.