मोदी सरकार में महिलाओं पर बढ़ी हिंसा

महिला दिवस पैकेज- महिलाओं के हक के लिए 31 मार्च को विधानसभा पर महिला मार्च मुजफ्फरपुर. केंद्र में मोदी की सरकार बनने के बाद महिलाओं पर हिंसा और बढ़ी है. महिलाओं को फिर चहारदीवारी में कैद करने की साजिश रची जा रही है. गांव से लेकर शहर तक खेत-खलिहान से कॉलेज-कार्यालय तक सभी जगह महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 9:03 PM

महिला दिवस पैकेज- महिलाओं के हक के लिए 31 मार्च को विधानसभा पर महिला मार्च मुजफ्फरपुर. केंद्र में मोदी की सरकार बनने के बाद महिलाओं पर हिंसा और बढ़ी है. महिलाओं को फिर चहारदीवारी में कैद करने की साजिश रची जा रही है. गांव से लेकर शहर तक खेत-खलिहान से कॉलेज-कार्यालय तक सभी जगह महिला असुरक्षित है. आज भी बेखौफ आजादी के लिए महिलाओं का संघर्ष चौतरफा जारी है. यह बातें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ऐपवा द्वारा हरिसभा चौक स्थित पार्टी कार्यालय में ‘महिला अधिकार व बेखौफ आजादी’ विषय पर आयोजित परिचर्चा में वक्ताओं ने कही. 31 मार्च को पटना विधान सभा पर महिला मार्च करने का निर्णय लिया गया. वक्ताओं में ऐपवा की जिलाध्यक्ष शारदा देवी, सचिव शीला देवी, प्रो भवानी रानी दास, प्रमिला देवी, चंद्रकला देवी, निर्मला सिंह, आशा देवी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version