फरसा से वार कर किया घायल
साहेबगंज. थाना क्षेत्र के बल्थी रइसी में रविवार को स्थानीय निवासी अशोक सिंह पर फरसा से वार कर घायल कर दिया. पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने एसकेएमसीएच भेज दिया. इस मामले में उन्होंने गांव के ही धु्रव सिंह समेत अन्य लोगों को आरोपित कर प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना बल्थी चौक के […]
साहेबगंज. थाना क्षेत्र के बल्थी रइसी में रविवार को स्थानीय निवासी अशोक सिंह पर फरसा से वार कर घायल कर दिया. पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने एसकेएमसीएच भेज दिया. इस मामले में उन्होंने गांव के ही धु्रव सिंह समेत अन्य लोगों को आरोपित कर प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना बल्थी चौक के पास की बतायी गयी है. थानाध्यक्ष नीरज कुमार यादव ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. नेशनल पीपुल्स पार्टी के जयंत बने प्रखंड अध्यक्षकुढ़नी. नेशनल पीपुल्स पार्टी के जिलाध्यक्ष अरु ण कुमार ने छाजन हरिशंकर गांव निवासी जयंत कुशवाहा को कुढ़नी प्रखंड का अध्यक्ष मनोनीत किया है. जयंत के मनोनयन पर राजीव कुमार, पूनम सिंह, संजय कुशवाहा, संजीव कुमार, शशिरंजन कुमार आदि ने बधाई दी है. महिला दिवस ……कंपाइल कुढ़नी. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रविवार को हनुमान प्रसाद ग्रामीण विकास सेवा समिति सकरी सरैया में महिला चेतना शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन करते हुए समिति के सचिव रामप्रवेश कुमार ने कहा कि महिलाएं आज सभी कार्यों में अपना लोहा मनवा रहीं हैं. उन्होंने भू्रण हत्या बंद कर लड़कियों को शिक्षित बनाने पर बल दिया. मौके पर कार्यक्रम प्रबंधक उषा सिंह, मोहन राय, तरु ण कुमार, नीरज यादव मौजूद थे.