मुजफ्फरपुर की महिला टीम ने जीता फुटबॉल मैच

महिला दिवस पर महिला फुटबॉल मैच का आयोजनफोटो:::::::::::: मनियारी. महिला दिवस के अवसर पर रविवार को मरीचा चौक स्थित सुभाष चंद्र बोस खेल मैदान में महिला फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. इसमें मुजफ्फरपुर जिला महिला फुटबॉल टीम व बिहार महिला फुटबॉल एकादश पटना के बीच मैच खेला गया. निर्धारित समय में दो टीम कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 11:03 PM

महिला दिवस पर महिला फुटबॉल मैच का आयोजनफोटो:::::::::::: मनियारी. महिला दिवस के अवसर पर रविवार को मरीचा चौक स्थित सुभाष चंद्र बोस खेल मैदान में महिला फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. इसमें मुजफ्फरपुर जिला महिला फुटबॉल टीम व बिहार महिला फुटबॉल एकादश पटना के बीच मैच खेला गया. निर्धारित समय में दो टीम कोई गोल नहीं कर सकी. टाई ब्रेकर में पटना की टीम दो गोल ही दाग सकी. जबकि मुजफ्फरपुर की टीम ने तीन गोल दाग कर मैच अपने नाम कर लिया. विजेता टीम के कप्तान को स्थानीय मुखिया मनोज कुमार ने कप प्रदान किया. जबकि उप विजेता टीम को हरपुर बलरा के मुखिया विश्वनाथ सिंह ने पुरस्कृत किया. मौके पर बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के महासिचव इमत्याज अहमद, कपिलदेव राम, विश्वनाथ सिंह, सुरेंद्र राय, विश्वनाथ सहनी, रघुनाथ सहनी, उद्घोषक रामईश्वर प्रसाद यादव, दामोदर राय सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version