मारपीट में एक दर्जन घायल
मुजफ्फरपुर. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रविवार को हुई अलग-अलग घटनाओं में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. बताया जाता है कि मीनापुर थाना क्षेत्र के अली नेउरा निवासी महेंद्र राय (60 वर्ष), उनकी पत्नी संध्या देवी (55 वर्ष), पुत्र […]
मुजफ्फरपुर. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रविवार को हुई अलग-अलग घटनाओं में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. बताया जाता है कि मीनापुर थाना क्षेत्र के अली नेउरा निवासी महेंद्र राय (60 वर्ष), उनकी पत्नी संध्या देवी (55 वर्ष), पुत्र अरुण कुमार (26 वर्ष) व श्रीनिवास (19 वर्ष) को जमीन विवाद में मारपीट कर घायल कर दिया गया. वहीं अहियापुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर निवासी रामेश्वर राय की पत्नी रेशमा देवी (60 वर्ष), बरुराज थाना क्षेत्र के वरुणा बांस घाट के दिनेश शर्मा की पत्नी मंजू देवी (35 वर्ष) और सुरेश ठाकुर (45 वर्ष), पारू थाना क्षेत्र के मलाही निवासी मो नइन के पुत्र मो मैनुद्दीन (20 वर्ष) आदि मारपीट की घटनाओं में घायल हो गये.