7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांझी के फैसले को रद्द करना नीतीश को महंगा पड़ेगा

मुजफ्फरपुर: पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के नेतृत्व में गठित हिंदुस्तानी आवाम मोरचा (हम ) के नेताओं ने उत्तर बिहार में अपने समर्थकों की गोलबंदी जोर-शोर से शुरू कर दी है. एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार मोरचा के नेताओं ने रविवार को चांदनी चौक स्थित एक होटल में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर 20 […]

मुजफ्फरपुर: पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के नेतृत्व में गठित हिंदुस्तानी आवाम मोरचा (हम ) के नेताओं ने उत्तर बिहार में अपने समर्थकों की गोलबंदी जोर-शोर से शुरू कर दी है. एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार मोरचा के नेताओं ने रविवार को चांदनी चौक स्थित एक होटल में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर 20 अप्रैल को पटना में आयोजित राज्य स्तरीय रैली को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया.

नेताओं ने दावा किया कि पटना की रैली अब तक की सबसे बड़ी रैली होगी. यह सूबे की राजनीति को नया मोड़ देगी. मोरचा को सभी वर्ग व समुदाय का समर्थन है. रैली की तैयारी के लिए 16 मार्च को मुजफ्फरपुर में आयोजित प्रमंडलीय सम्मेलन से परिवर्तन का शंखनाद होगा.
रैली से पहले पूरे राज्य में प्रमंडल स्तर पर सम्मेलन होगा. कार्यकर्ता सम्मेलन को पूर्व मंत्री वृषिण पटेल, पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, पूर्व विधायक अजीत कुमार, राजू कुमार सिंह राजू, सुरेश चंचल, अरविंद राय व पूर्व मंत्री गणोश यादव समेत कई वार्ड सदस्य व पंचायत प्रतिनिधि ने संबोधित किया.
पूर्व शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल ने पूर्व सीएम मांझी सरकार के फैसले को निरस्त करने पर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि जनहित का निर्णय रद्द करना उनको महंगा पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कैबिनेट की मंजूरी के बाद सीएम ने निर्णय लिया था. वित्त आयुक्त व अन्य आला अधिकारियों का मंतव्य लिया गया था. सभी निर्णय विधि सम्मत तरीके से हुआ. इस पर सवाल खड़ा करने का औचित्य ही नहीं है. मोरचा के बीजेपी से हाथ मिलाने के सवाल पर पूर्व मंत्री ने कहा कि हम अपनी ताकत तैयार कर रहे हैं. भाजपा से हमें परहेज नहीं है.
नीतीश-लालू मिलन का पूछेंगे रहस्य
पूर्व मंत्री महाचंद्र सिंह ने कहा कि पटना में आयोजित गरीब स्वाभिमान कार्यकर्ता सम्मेलन के मंच से मुख्यमंत्री से सवाल पूछा जायेगा कि नीतीश कुमार व लालू यादव के मिलन का रहस्य क्या है. नैतिकता व आदर्श की बात करने वाले नीतीश कुमार ने राजद के आगे घुटने क्यों टेके. इस सवाल का जवाब सीएम को देना पड़ेगा. पूर्व मंत्री से जब यह पूछा गया कि आपको नीतीश कुमार ने मंत्री बनवाया, लेकिन आपने दगा दे दिया. श्री सिंह ने कहा कि मांझी जी सच्चई पर थे. इसलिए हम उनके साथ हैं. पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि शहीदी जत्था वर्तमान सरकार के जड़ उखाड़ने के ही दम लेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें