अगस्त क्रांति पर दिखाया जायेगा चंदेश्वर प्रसाद को नाटक

मीनापुर. नाट्य कला मंच महदेईया के कलाकारों ने रामदेनी प्रसाद के आवास पर सोमवार को पूर्व प्रमुख चंदेश्वर प्रसाद के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. अध्यक्षता पूर्व मुखिया शिवचंद्र प्रसाद ने की. कलाकारों ने उनके जीवन कृतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला. रामदेनी प्रसाद ने कहा कि चंदेश्वर प्रसाद 1978 में ग्वाला का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 7:04 PM

मीनापुर. नाट्य कला मंच महदेईया के कलाकारों ने रामदेनी प्रसाद के आवास पर सोमवार को पूर्व प्रमुख चंदेश्वर प्रसाद के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. अध्यक्षता पूर्व मुखिया शिवचंद्र प्रसाद ने की. कलाकारों ने उनके जीवन कृतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला. रामदेनी प्रसाद ने कहा कि चंदेश्वर प्रसाद 1978 में ग्वाला का काम करते थे. राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ चुनाव जीतकर 22 वर्षों तक मुखिया रहे. वह नाटककार, गीतकार व नाट्य निर्देशक भी रहे. सीपीआइ से जुड़कर उन्होंने जिले में नाटक व गीतों के माध्यम से सामु-92 अभियान चलाया. नौ अगस्त को शहीदों की याद में चंदेश्वर प्रसाद के नाटक की प्रस्तुति की जायेगी. मौके पर पूर्व प्राचार्य जयनारायण प्रसाद, विजय प्रसाद, दिनेश प्रसाद, हरिशंकर रवि, शिल्पा भारती,महंथ रामदास, पवन कुमार, रतनमाला कुमारी, राजकुमार, जयमंगल प्रसाद, सुधीर कुमार, रामनारायण साह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version