पहले दिन पहुंचे मात्र 12 ने दर्ज करायी आपत्ति
फोटो है…दीपक- निगम परिसर में लगे कैंप में पसरा रहा सन्नाटा – दिन-भर में पहुंचे मात्र 12 होल्डिंग स्वामी – शहर में करायी गयी माइकिंग मुजफ्फरपुर . नगर निगम कार्यालय में सोमवार को प्रोपर्टी टैक्स को लेकर कैंप लगाया गया, लेकिन कैंप के पहले दिन लोग नहीं पहुंचे. दिन भर निगम परिसर में निगम के […]
फोटो है…दीपक- निगम परिसर में लगे कैंप में पसरा रहा सन्नाटा – दिन-भर में पहुंचे मात्र 12 होल्डिंग स्वामी – शहर में करायी गयी माइकिंग मुजफ्फरपुर . नगर निगम कार्यालय में सोमवार को प्रोपर्टी टैक्स को लेकर कैंप लगाया गया, लेकिन कैंप के पहले दिन लोग नहीं पहुंचे. दिन भर निगम परिसर में निगम के टैक्स शाखा से जुड़े टैक्स दारोगा व तहसीलदार लोगों के इंतजार में बैठे रहे. विभागीय आकड़ों के अनुसार पूरे दिन कैंप के दौरान मात्र 12 होल्डिंग स्वामी पहुंचे, जिसमें लगभग सभी ने एसेसमेंट व प्रोपर्टी टैक्स के दर को लेकर आपत्ति दर्ज करायी. वरीय टैक्स दारोगा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि लोगों की जो आपत्तियां थी. उन्हें दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. साथ ही संबंधित तहसीलदार से भी आपत्तियों को लेकर जवाब मांगा गया है. कुछ लोगों के कागजात पर्याप्त नहीं थे. उन्हें सभी कागजात के साथ कैंप में बुलाया गया है. निगम प्रशासन के अनुसार कैंप के दौरान लोग स्वकर फॉर्म जमा करने के साथ, टैक्स को लेकर किसी प्रकार की समस्या या दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. मिले शिकायतों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.