ऐतिहासिक होगी डीलरों की गरीब स्वाभिमान रैली

मड़वन. प्रखंड के जनवितरण प्रणाली दुकानदार 16 मार्च को पुलिस लाइन में आहूत गरीब स्वाभिमान रैली में भारी संख्या में अपनी भाग लेंगे. यह बात सोमवार को पताही हवाई अड्डा मैदान में आयोजित पीडीएस दुकानदार संघ के महासम्मेलन में विधायक अजीत कुमार ने कही.अध्यक्षता जवाहर लाल यादव व संचालन शिव साहनी ने की. श्री यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 8:04 PM

मड़वन. प्रखंड के जनवितरण प्रणाली दुकानदार 16 मार्च को पुलिस लाइन में आहूत गरीब स्वाभिमान रैली में भारी संख्या में अपनी भाग लेंगे. यह बात सोमवार को पताही हवाई अड्डा मैदान में आयोजित पीडीएस दुकानदार संघ के महासम्मेलन में विधायक अजीत कुमार ने कही.अध्यक्षता जवाहर लाल यादव व संचालन शिव साहनी ने की. श्री यादव ने कहा कि जीतनराम मांझी तथा पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने हमेशा गरीबों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी है. उन्होंने 16 मार्च को होने वाली रैली का ेऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया. मौके पर गणेश प्रसाद सिंह, शंभु प्रसाद सिंह, सत्येंद्र पंडित, अरुण मिश्र, जयलाल राम, सुकींद्र राम, पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार ठाकुर, रंजीत सिंह, अमोल कुमार, अरुण दास, दिनेश राम, राजकुमार पासवान आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version