बराती बस पलटी, एक की मौत, एक दर्जन घायल
मुजफ्फरपुर. सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रोड में भूपभैरव गांव के समीप रविवार की देर शाम बस पलटने से घायल किशोरी राम (60) ने इलाज के दौरान सोमवार को एसकेएमसीएच में दम तोड़ दिया. वह सीतामढ़ी के सोनबरसा प्रखंड के काला परसा गांव के रहने वाले थे. सोनबरसा के लक्ष्मीपुर मधेसरा गांव से डुमरा प्रखंड के भासर मछहा गांव […]
मुजफ्फरपुर. सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रोड में भूपभैरव गांव के समीप रविवार की देर शाम बस पलटने से घायल किशोरी राम (60) ने इलाज के दौरान सोमवार को एसकेएमसीएच में दम तोड़ दिया. वह सीतामढ़ी के सोनबरसा प्रखंड के काला परसा गांव के रहने वाले थे. सोनबरसा के लक्ष्मीपुर मधेसरा गांव से डुमरा प्रखंड के भासर मछहा गांव जा रही बरात में वे शामिल थे. भूपभैरव गांव के समीप अनियंत्रित हो जाने के कारण बस पलट गयी, जिसमें एक दर्जन से अधिक बराती जख्मी हुए.