कांटी से लूटा गया ट्रक मुर्शिदाबाद में बरामद
कांटी. थाना क्षेत्र के सदातपुर एनएच-28 शनिचरा स्थान से चार मार्च को ट्रक लूट मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद से लावारिस स्थिति में बरामद कर लिया. ट्रक बरामदगी को लेकर पश्चिमी बंगाल सशस्त्र बल के साथ गये एसआइ गोल्डेन कुमार ने बताया कि ट्रक लुटेरा […]
कांटी. थाना क्षेत्र के सदातपुर एनएच-28 शनिचरा स्थान से चार मार्च को ट्रक लूट मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद से लावारिस स्थिति में बरामद कर लिया. ट्रक बरामदगी को लेकर पश्चिमी बंगाल सशस्त्र बल के साथ गये एसआइ गोल्डेन कुमार ने बताया कि ट्रक लुटेरा गिरोह का जल्द ही पता लगा लिया जायेगा. जानकारी हो कि रेडिमेड कपड़े लेकर इदौर से सहरसा के लिए जा रहे ट्रक को स्कॉर्पियो सवार अज्ञात अपराधियों ने ट्रक समेत माल को गायब करने के संबंध में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. गायब ट्रक के चालक संतोष कुमार एवं खलासी अमरेश कुमार को बेहोश कर फेंक दिया था.