आरएमएस में 50 हजार डाक फंसे

फर्स निर्माण के कारण बाधित है डाक छटाई का कार्यमुजफ्फरपुर. रेल डाक सेवा यू मंडल (आरएमएस) में पचास हजार डाक फंसे पड़े है. डाक का निष्पादन अभी नहीं हो पा रहा है. डाक को एक टेबल व बोरे में रख कर छोड़ दिया गया है. आरएमएस के कर्मचारियों का कहना है कि कार्यालय में फर्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 10:04 PM

फर्स निर्माण के कारण बाधित है डाक छटाई का कार्यमुजफ्फरपुर. रेल डाक सेवा यू मंडल (आरएमएस) में पचास हजार डाक फंसे पड़े है. डाक का निष्पादन अभी नहीं हो पा रहा है. डाक को एक टेबल व बोरे में रख कर छोड़ दिया गया है. आरएमएस के कर्मचारियों का कहना है कि कार्यालय में फर्स का कार्य चलने को लेकर डाक की छटाइ नहीं हो पा रही है. जिसके कारण डाक फंसे पड़े है. आरएमएस से सात जिलों का डाक छटाइ कर भेजी जाती है. बरौनी के बाद सबसे बड़ा डाक हब कहलाने वाला आरएमएस है. फंसे डाक में अधिकतर स्पीड पोस्ट व पार्सल है. जानकारी के अनुसार एक मार्च से आरएमएस के डाक छटाइ कार्यालय में फर्स बनाने का कार्य चल रहा है. फर्स बनाने के कार्य को लेकर डाक नीचे जमीन पर रख कर छटाई नहीं हो पा रही है. कार्यालय के छोटे टेबल पर किसी तरह डाक खोल कर अलग अलग जिलों के लिये डाक छाटाई कर उसे भेजा जा रहा है. जबकि प्रतिदिन सौ से अधिक बोरा डाक आरएमएस में आ रहे है. इन सौ बोरा डाक टेबल पर रख कर नहीं छटाई की जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version