घटिया सड़क निर्माण का आरोप, प्रदर्शन
फोटो दीपक 8मुजफ्फरपुर. जेल चौक स्थित अमरू द बागान में शंकर राम के घर के समीप से डॉ अशरफ कमाल के घर तक निर्माण किये जा रहे सड़क को लेकर वार्ड 45 के लोगों ने प्रदर्शन किया. लोगों का आरोप था कि स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल वन की ओर से सड़क का निर्माण […]
फोटो दीपक 8मुजफ्फरपुर. जेल चौक स्थित अमरू द बागान में शंकर राम के घर के समीप से डॉ अशरफ कमाल के घर तक निर्माण किये जा रहे सड़क को लेकर वार्ड 45 के लोगों ने प्रदर्शन किया. लोगों का आरोप था कि स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल वन की ओर से सड़क का निर्माण सांसद कोष की राशि से किया जा रहा है. इसमें घटिया ईट से सोलिंग किया जा रहा है. इस संबंध में लोगों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर जांच की मांग की है. जिलाधिकारी को आवेदन देने वालों में अशरद जमाल, मो आशीफ, मीना देवी, दिनेश चौधरी, डॉ अशरफ कमाल आदि शामिल थे. सम्मानित होने पर रानी बेगम को बधाई मुजफ्फरपुर. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वार्ड पार्षद रानी बेगम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों सम्मानित किये जाने को लेकर लोगों ने उन्हें बधाई दी है. लोगों ने कहा कि चतुर्भुज स्थान के लोगों के उत्थान के लिये रानी बेगम ने हमेशा सार्थक कदम उठाया है. बधाई देने वालों में वसीउल हक रिजर्वी, हसमत मलिक, मो छोटे, पाले खां, नीलम देवी, शबनम बेगम, रोशन अख्तर, रंजू बेगम, फिरोज अहमद, राजीव शुक्ला आदि शामिल थे.
