पारु में विवाहिता की हत्या कर शव का गायब किया

पारू. थाना क्षेत्र के मलाही के सिंगहा टोला में दहेज के 50 हजार रुपये के लिए दो बच्चे की मां की हत्या कर शव को गायब कर दिया. इस संबंध में मृतका के भाई वैशाली थाना क्षेत्र के वैशाली निवासी संजय कुमार राय ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पति सोनेलाल राय, ससुर राम प्रवेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 10:04 PM

पारू. थाना क्षेत्र के मलाही के सिंगहा टोला में दहेज के 50 हजार रुपये के लिए दो बच्चे की मां की हत्या कर शव को गायब कर दिया. इस संबंध में मृतका के भाई वैशाली थाना क्षेत्र के वैशाली निवासी संजय कुमार राय ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पति सोनेलाल राय, ससुर राम प्रवेश राय, सास शांति देवी सहित सात लोगों को आरोपित किया है. प्राथमिकी के लिए दिये गये आवेदन में श्री राय ने कहा है कि उसकी बहन मीना की शादी सात साल पूर्व हुई थी. उस समय ढ़ाई लाख रुपये उपहार स्वरूप दिया गया था. शादी के एक साल बाद मीना का पति व्यापार के लिए 50 हजार रुपये की मांग करने लगा. इसको लेकर मीना को प्रताडि़त व जान से मारने की धमकी भी दी जाने लगी. इस संबंध में थानाध्याक्ष सफीर आलम ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. पैक्स चुनाव :::::: पारू. पैक्स चुनाव के नामांकन के पहले दिन देवरिया पश्चिमी से सीमा देवी, विश्वनाथ राय सहित चार लोगों ने परचा भरा. वहीं मोहजमा पैक्स से मुकेश कुमार शर्मा सहित तीन लोगों ने नामांकन किया. मौके पर निर्वाची पदाधिकारी आदित्य दीक्षित सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version