डीएसपी ने की हथौड़ी थाना के लंबित कांडों की समीक्षा
हथौड़ी. डीएसपी पूर्वी मो मुस्तफिक अहमद ने सोमवार को थाना क्षेत्र के डकरामा, धनुषी व बेराई में घटना स्थल की जांच की. डीएसपी के जांच के लिए पहुंचने से बेरई के सुनील साहू हत्याकांड से परदा उठने व परिजनों को न्याय की आस जगी है. डीएसपी ने बताया कि इस मामले में पुलिस को कुछ […]
हथौड़ी. डीएसपी पूर्वी मो मुस्तफिक अहमद ने सोमवार को थाना क्षेत्र के डकरामा, धनुषी व बेराई में घटना स्थल की जांच की. डीएसपी के जांच के लिए पहुंचने से बेरई के सुनील साहू हत्याकांड से परदा उठने व परिजनों को न्याय की आस जगी है. डीएसपी ने बताया कि इस मामले में पुलिस को कुछ खास सफलता नहीं मिल सकी है. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.