हरि ऊं मोटर्स की ओर से दो दिवसीय लोन मेला शुरू

फोटो:::::::::::::कुढ़नी. प्रखंड के बलिया चौक पर सोमवार को हरि ऊं मोटर्स की ओर से दो दिवसीय लोन मेला आरंभ हुआ. इस दौरान लोगों ने हीरो कंपनी के विभिन्न मॉडल के बाइक के संबंध में जानकारी ली. निदेशक रजनीश शाही ने बताया कि पहले दिन सात बाइक की बुकिंग की गयी. मौके पर नॉर्थ बिहार हीरो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 10:04 PM

फोटो:::::::::::::कुढ़नी. प्रखंड के बलिया चौक पर सोमवार को हरि ऊं मोटर्स की ओर से दो दिवसीय लोन मेला आरंभ हुआ. इस दौरान लोगों ने हीरो कंपनी के विभिन्न मॉडल के बाइक के संबंध में जानकारी ली. निदेशक रजनीश शाही ने बताया कि पहले दिन सात बाइक की बुकिंग की गयी. मौके पर नॉर्थ बिहार हीरो के सीइओ अमर सिंह, आलोक कुमार, राकेश कुमार, आसू कुमार शाही आदि मौजूद थे. कुढ़नी में दो बच्चों के साथ महिला लापता कुढ़नी. तुरकी ओपी क्षेत्र के लक्ष्मीपुर से रविवार को मायके के लिए दो बच्चों के साथ निकली एक महिला लापता है. इसको लेकर महिला के ससुर मल्लू सहनी ने सोमवार को सनहा दर्ज कराया है. आवेदन में कहा गया है कि उसके पुत्र लालू सहनी की पत्नी मुन्नी देवी अपने मायके महुआ थाना क्षेत्र के पहाड़पुर टारा के लिए निकली थी. उसके साथ चार वर्ष का पुत्र व एक वर्ष की पुत्री भी है. ओपीध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version