आजाद हिंद फौज ने लगाया डीएसपी पर पैसा मांगने का आरोप
मुजफ्फरपुर. आजाद हिंद फौज के मनोज सिंह ने पकड़ी दयाल के डीएसपी विजय कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. मनोज ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि डीएसपी विजय कुमार उन से बराबर पैसे की मांग करते हंै. टुन्ना सिंह के फोन से कभी बोलते हंै कि मकान बनाने का कार्य चल रहा […]
मुजफ्फरपुर. आजाद हिंद फौज के मनोज सिंह ने पकड़ी दयाल के डीएसपी विजय कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. मनोज ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि डीएसपी विजय कुमार उन से बराबर पैसे की मांग करते हंै. टुन्ना सिंह के फोन से कभी बोलते हंै कि मकान बनाने का कार्य चल रहा है. इतना पैसा भेज दो. कई बार पचास हजार से एक लाख रुपये तक उन्हें देते भी रहे. मनोज ने विज्ञप्ति में बताया है कि वह केवल माओवादी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. बार बार डीएसपी को कहां से इतना पैसा दे सकते हंै. पैसा नहीं देने पर निर्दोष को पकड़ कर ले जाते हैं. मनोज ने पुलिस अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे इस मामले की जांच का निर्णय लें. इसके साथ ही मनोज ने यह भी कहा कि मोतिहारी के एसपी जब भी उन्हें बुलायेंगे. वह उनके समक्ष कभी भी हाजिर हो जायेंगे. इस संबंध में पकड़ी दयाल डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि मनोज पर लगभग पचास मामले है. वह अपराधी है. उसकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. मनोज कोई भी आरोप लगा सकता है. पुलिस अपना काम कर रही है.