सरकार के खिलाफ भाकपा करेगा आंदोलन
फोटो दीपक 9जिला कमेटी की बैठक में लिया गया निर्णयमोदी सरकार के खिलाफ 16 को देश व्यापी मुहिमवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : नीतीश सरकार सदन में बहुमत साबित करने से पहले ही जन विरोधी निर्णय लेना शुरू कर दिया है. मांझी सरकार के दलितों-गरीबों व मानदेय कर्मियों से संबंधित फैसले को पलट कर उन्होंने जघन्य अपराध […]
फोटो दीपक 9जिला कमेटी की बैठक में लिया गया निर्णयमोदी सरकार के खिलाफ 16 को देश व्यापी मुहिमवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : नीतीश सरकार सदन में बहुमत साबित करने से पहले ही जन विरोधी निर्णय लेना शुरू कर दिया है. मांझी सरकार के दलितों-गरीबों व मानदेय कर्मियों से संबंधित फैसले को पलट कर उन्होंने जघन्य अपराध किया है. भाकपा माले व खेत मजदूर सभा ने इस फैसले के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन करेगा. उक्त बातें भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य सह अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव धीरेंद्र झा ने सोमवार को भाकपा माले के जिला कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार में लाखों लोगों को संगठित कर आशा, मनरेगा, खाद्य सुरक्षा कानून व भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को लेकर गांव व पंचायतों में आंदोलन तेज किया जायेगा. जिला सचिव कृष्णमोहन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सरकार के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन 16 मार्च को दिल्ली में जनसंसद में होगा. जिसमें 75 हजार ग्रामीणों को खेमस का सदस्य बनाया जायेगा. बैठक में जीतेंद्र ठाकुर, सकल ठाकुर, रामनंदन पासवान, राम बालक सहनी व अरविंद कुमार डे प्रमुख रूप से मौजूद थे.