प्रदर्शन की तैयारी के लिए एएनएम ने की बैठक
17 को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन करेंगी एएनएमवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : एएनएम संघ ने सोमवार को संघ भवन में बैठक कर 17 को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तावित प्रदर्शन की तैयारी के लिए बैठक की. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ (सेवांजलि) के बैनर तले आयोजित बैठक की अध्यक्षता गीता कुमारी ने की. महामंत्री नीलू […]
17 को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन करेंगी एएनएमवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : एएनएम संघ ने सोमवार को संघ भवन में बैठक कर 17 को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तावित प्रदर्शन की तैयारी के लिए बैठक की. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ (सेवांजलि) के बैनर तले आयोजित बैठक की अध्यक्षता गीता कुमारी ने की. महामंत्री नीलू कुमारी ने कहा कि सूबे में 40 हजार रिक्त पदों के रिक्त होने के बावजूद साजिश के तहत साक्षात्कार में संविदा पर कार्यरत एएनएम को नहीं लिया गया. इसके विरोध में हम सभी एएनएम एकजुटता के साथ प्रदर्शन में शामिल होंगे. इस मोक्े पर सेवाजंलि के जिला मंत्री शोभा कुमारी, कर्मचारी नेता प्रदीप कुमार पांडेय, शंभु कुमार सिंह, एटक के महासचिव भरत झा, कर्मचारी नेता शंभु शरण ठाकुर, शत्रुघ्न पांडेय, सौरव सुमन, रूपम कुमारी, पार्वती कुमारी, संगीता कुमारी सहित कई एएनएम मौजूद थीं.