भागवत से मिलता है जीवन को अभयत्व
फोटो – माधवसूतापट्टी स्थित सालासर हनुमान मंदिर में सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभमुजफ्फरपुर : भगवान का भजन करने से भक्ति पुष्ट होती है व ज्ञान वैराग्य के जीवन में प्रार्दुभाव होता है. तब जाकर भगवान की कृपा प्राप्त होती है. जिसके प्रभाव से भगवान भक्त के हृदय में विराजते हैं. उक्त बातें अयोध्या से […]
फोटो – माधवसूतापट्टी स्थित सालासर हनुमान मंदिर में सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभमुजफ्फरपुर : भगवान का भजन करने से भक्ति पुष्ट होती है व ज्ञान वैराग्य के जीवन में प्रार्दुभाव होता है. तब जाकर भगवान की कृपा प्राप्त होती है. जिसके प्रभाव से भगवान भक्त के हृदय में विराजते हैं. उक्त बातें अयोध्या से पधारे स्वामी राम मनोहर दास ने सोमवार को सूतापट्टी स्थित श्री सालासर हनुमान मंदिर में आयोजित सात दिवसीय कथा का शुभारंभ करते हुए कही. उन्होंने कहा कि भागवत जीवन को अभयत्व प्रदान करती है. इस मौके पर द्रौपदी देवी हरलालका, अभिषेक हरलालका, हरीश हरलालका, पुरुषोत्तम लाल पोद्दार, रवि पोद्दार, अनिल कुमार हरलालका, रितु हरलालका सहित कई भक्त मौजूद थे.