एसएसपी से शिकायत करने पहुंचे गायघाट के सैकड़ों ग्रामीण
फोटो है. दीपक . 13मुजफ्फरपुर. गायघाट थाना के जांता पछियारी गांव के सैकड़ों ग्रामीण सोमवार को एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा से शिकायत करने पहुंचे. एसएसपी ने ग्रामीणों में से पांच लोगों को बुलकर मामले की जानकारी ली. साथ ही मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया. इसके बाद ग्रामीण गायघाट जांता पछियारी लौटे. […]
फोटो है. दीपक . 13मुजफ्फरपुर. गायघाट थाना के जांता पछियारी गांव के सैकड़ों ग्रामीण सोमवार को एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा से शिकायत करने पहुंचे. एसएसपी ने ग्रामीणों में से पांच लोगों को बुलकर मामले की जानकारी ली. साथ ही मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया. इसके बाद ग्रामीण गायघाट जांता पछियारी लौटे. दोपहर जांता पछियारी गांव के सैकड़ों लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे. इसके बाद एसएसपी से मिलने का आग्रह मौजूद पुलिस अधिकारी से करने लगे. एसएसपी के निर्देश पर पांच ग्रामीण को कार्यालय में भेजा गया. इधर, एसएसपी से ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण गंगा राय एक सामाजिक व्यक्ति है. उनका गांव में एक पान की दुकान है.