सेविका ने उपप्रमुख से की बदसलूकी
फोटो मामला पकड़ी पकोही आंगनबाड़ी केंद्र संख्या- 95 का गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर जांच के लिए गयी थी उपप्रमुखमड़वन. प्रखंड क्षेत्र के पकड़ी पकोही आंगनबाड़ी केंद्र संख्या- 95 पर गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर मंगलवार को उप प्रमुख कृष्णा देवी जांच के लिए पहुंची. जांच के दौरान उन्होंने देखा कि केंद्र पर न ही […]
फोटो मामला पकड़ी पकोही आंगनबाड़ी केंद्र संख्या- 95 का गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर जांच के लिए गयी थी उपप्रमुखमड़वन. प्रखंड क्षेत्र के पकड़ी पकोही आंगनबाड़ी केंद्र संख्या- 95 पर गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर मंगलवार को उप प्रमुख कृष्णा देवी जांच के लिए पहुंची. जांच के दौरान उन्होंने देखा कि केंद्र पर न ही बच्चे थे और न ही मध्याह्न भोजन बंद रहा था. यही नहीं सेविका एक बच्ची को गोद में लेकर खेला रही थी. सहायिका का कोई आता पता नहीं था. जब उपप्रमुख ने सेविका सीता देवी से पूछताछ की, तो वह भड़क गयी. सेविका से उप प्रमुख के साथ बदसलूकी भी की. हंगामा सुन सीडीपीओ कार्यालय में बैठी पर्यवेक्षिका कुमारी सरोज ने मौके पर पहुंच दोनों को शांत कराया. मामला बिगड़ते देख पर्यवेक्षिका ने सेविका की ओर से हुई गलती की माफी मांगी. उपप्रमुख ने इसकी सूचना सीडीपीओ को दी. उपप्रमुख ने कृष्णा देवी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र पर हो रही गड़बड़ी की शिकायत डीएम से करेंगी. वहीं सीडीपीओ कुमारी आलोका ने बताया कि सेविका द्वारा उपप्रमुख के साथ बदसलूकी की जानकारी मिली ह.ै लिखित आवेदन मिलने पर सेविका के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.