राज्य स्तरीय वूशु में ज़िले से 35 से अधिक खिलाड़ी लेंगे भाग
राज्य स्तरीय वूशु में ज़िले से 35 से अधिक खिलाड़ी लेंगे भाग
– स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा – राष्ट्रीय प्रतियोगिता 26 जुलाई से कोयंबटूर में होने जा रही है मुजफ्फरपुर. 14वीं राज्यस्तरीय सब जूनियर – जूनियर – सीनियर बालक व बालिका वूशु प्रतियोगिता 2024 जो सिवान जिले के डॉन बास्को हाईस्कूल बैशाखी में दिनांक 18 से 20 तक आयोजित होने जा रहा है. इस प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर जिले विभिन्न आयु वर्ग और भार वर्ग में 35 से अधिक बालक व बालिका खिलाड़ी अपने ज़िले का प्रतिनिधित्व कर ज़िले के नाम को गौरवान्वित करेंगे. राज्यस्तरीय वूशु प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिले से 300 अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे. इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय सब जूनियर – जूनियर – सीनियर बालक व बालिका वूशु प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा. बिहार वूशु संघ की महासचिव सुमन मिश्रा ने बताया कि 26 जुलाई से 31 जुलाई को राष्ट्रीय जूनियर बालक व बालिका वूशु प्रतियोगिता का आयोजन तामिलनाडू के कोयंबतूर में आयोजित किया जा रहा है. राष्ट्रीय जूनियर वूशु प्रतियोगिता में बिहार से चयनित खिलाड़ी अपने राज्य व जिले का प्रतिनिधित्व कर पुनः बिहार को गौरवान्वित करेंगे. इसकी जानकारी मुजफ्फरपुर जिला वूशु संघ के अध्यक्ष सुनिल कुमार व महासचिव ईशा मिश्रा ने संयुक्त रूप से दी. वहीं मुजफ्फरपुर ज़िले के वूशु खिलाड़ियों को बिहार वूशु संघ के अध्यक्ष डॉ अमुल्य कुमार सिंह, उपाध्यक्ष मुकुटमनी, सतीश कुमार मिश्रा वम महासचिव सुमन मिश्रा ने शुभकामनाएं दी. जिले से चयनित खिलाड़ियों की सूची नैतिक नमन, विशेषमणि सिंह, प्रीत कुमार, कृष्णा कुमारी, वैष्णवी, प्रज्ञा कुमारी, पंखुड़ी कुमारी, गेशू कुमारी, अपराजिता मिश्रा, पलक कुमारी, सृष्टि कुमारी, यामिनी साक्षी, सपना कुमारी, ईशा मिश्रा, एमडी मिर्जा, उदय कुमार, शिवम कुमार, कुमार आनंद, रंजीत कुमार, रुबाब रब्बानी, प्रणय कुमार, प्रियांशु कुमार, आर्यन कुमार, आदित्य कुमार, रौशन कुमार, प्रणव वेदांती, निहारिका कुमारी, आश पाहुजा, रितिक कुमार, विशाल ठाकुर, वेदांश श्लोक, शुशांत शेखर, एमडी सलीफ, रवि कुमार का नाम शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है