पैक्स चुनाव नामांकन…कंपाइल
कुढ़नी. प्रखंड के आठ पैक्स में अध्यक्ष व कार्यकरिणी सदस्य के लिए होने वाले चुनाव को लेकर मंगलवार को नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए छह व कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 48 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. इस तरह अध्यक्ष पद के लिए सात व कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 53 प्रत्याशियों […]
कुढ़नी. प्रखंड के आठ पैक्स में अध्यक्ष व कार्यकरिणी सदस्य के लिए होने वाले चुनाव को लेकर मंगलवार को नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए छह व कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 48 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. इस तरह अध्यक्ष पद के लिए सात व कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 53 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. अध्यक्ष पद पर सकरी सरैया में भोला कुमार निराला, कुढ़नी में ललिता देवी, शंभु राय, भोला राय, चंद्रहट्टी में सुनील कुमार,अरविंद कुमार, महंत मनियारी में सुनील कुमार ने नामांकन दाखिल किया.आपसी विवाद में मारपीट, दो जख्मी कुढ़नी. तुरकी ओपी क्षेत्र के भवानीपुर गांव में मंगलवार को जलावन रखने के विवाद में हरिसाधन ठाकुर व विनोद महतो के बीच मारपीट हो गयी. घटना में दोनों घायल हो गये. हरिसाधन ठाकुर का कुढ़नी पीएचसी एव विनोद महतो का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. इस बाबत तुरकी ओपी में हरिसाधन ठाकुर ने आठ लोगों व विनोद महतो ने पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.