मेडिकल सब स्टेशन पर हंगामा
मुजफ्फरपुर. विद्युत विभाग के मेडिकल सब स्टेशन कार्यालय पर मंगलवार को आक्रोशित लोगों ने कनेक्शन के लिए हंगामा किया. लोगों का कहना था कि कनेक्शन देने के लिए पिछले कई माह से दौड़ाया जा रहा है. जब आने पर कोई न कोई बहाना बना कर टाल दिया जाता है. किसी अधिकारी को शिकायत करने पर […]
मुजफ्फरपुर. विद्युत विभाग के मेडिकल सब स्टेशन कार्यालय पर मंगलवार को आक्रोशित लोगों ने कनेक्शन के लिए हंगामा किया. लोगों का कहना था कि कनेक्शन देने के लिए पिछले कई माह से दौड़ाया जा रहा है. जब आने पर कोई न कोई बहाना बना कर टाल दिया जाता है. किसी अधिकारी को शिकायत करने पर उनके कानों पर जूएं नहीं रेंगती. ऐसे में क्या किया जाये. मीनापुर के राम प्रसाद साह ने बताया कि सितंबर में नया कनेक्शन के लिए आवेदन दिया. आज तक कनेक्शन नहीं दिया गया है. संपर्क करने पर सेवा शुल्क मांगा जाता है. इसी तरह रसूलपुर के चंचल त्रिबेदी, बोचहा के मोहन कुमार, विजयी छपरा के रमेश सहनी ने भी सब स्टेशन के कर्मियों की मनमानी का आरोप लगाया. बाद में एक जरूरतमंद ने विभाग के उच्चाधिकारी से फोन पर बात की. तब सभी स्वत: वापस लौट गये. उधर, घटना के बारे में एस्सेल के जन संपर्क अधिकार ने अनभिज्ञता जाहिर की है.