अधिवक्ताओं ने दूसरे दिन आयुक्त कोर्ट का किया बहिष्कार

– आयुक्त ने अधिवक्ताओं को वार्ता के लिए बुलाया – देर से पत्र मिलने के कारण नहीं हुई वार्ता – बुधवार को दोपहर 11 बजे का समय हुआ तय उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. कॉज लिस्ट में उलट – फेर को लेकर कमिश्नर कोर्ट में हुए विवाद का मामला दूसरे दिन भी गरम रहा. अधिवक्ताओं का एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 10:03 PM

– आयुक्त ने अधिवक्ताओं को वार्ता के लिए बुलाया – देर से पत्र मिलने के कारण नहीं हुई वार्ता – बुधवार को दोपहर 11 बजे का समय हुआ तय उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. कॉज लिस्ट में उलट – फेर को लेकर कमिश्नर कोर्ट में हुए विवाद का मामला दूसरे दिन भी गरम रहा. अधिवक्ताओं का एक टीम कचहरी परिसर से नारेबाजी करते हुए आयुक्त कार्यालय पहुंची. दूसरे दिन भी अधिवक्ताओं ने आयुक्त कोर्ट का बहिष्कार किया. इधर, मंगलवार को आयुक्त के सचिव ने जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव को पत्र दोपहर 1:30 बजे प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता के लिए पत्र भेजा, लेकिन पत्र देर से आने के कारण अधिवक्ताओं ने बुधवार को वार्ता करने की बात कही. जिला बार की बैठक में भी यह प्रस्ताव लाया गया. इसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि आयुक्त से हर मुद्दे पर विचार विमर्श होगा. इसके बाद ही मामले में अंतिम रू प निर्णय लिया जायेगा. जानकारी के अनुसार बुधवार को आयुक्त के व्यस्तता के कारण अधिवक्ताओं की बैठक नहीं हो पायेगा. सोमवार को जब आयुक्त ने मामले की सुनवाई शुरू की थी तो अधिवक्ता अजय नारायण सिन्हा ने आयुक्त को कॉज लिस्ट में कुछ केसों की इंट्री नहीं होने शिकायत की. सुनवाई के दौरान मामला उठाये जाने पर आयुक्त ने उन्हें बैठने को कहा. इसके बाद ही मामला तुल पकड़ लिया. अधिवक्ताओं ने अमर्यादित व्यवहार का आरोप लगाते हुए कोर्ट से बाहर निकल गये. आयुक्त भी कोर्ट स्थगित का आदेश देकर अपने कक्ष में चले आये.

Next Article

Exit mobile version