जैंतपुर फीडर ब्रेक डाउन होने से दर्जनों गांवों में अंधेरा
सरैया. प्रखंड के जैंतपुर फीडर की बिजली आपूर्ति मंगलवार को पूरे दिन ठप रहने के कारण करीब पांच दर्जन गांव अंधेरे में डूबे हुए हैं. फीडर में जेइ समेत कुल दस कर्मियों के रहने के बाद भी फीडर में होने वाली मामूली गड़बड़ी को दूर करने में घंटों लग जाता है. मंगलवार को भी पूरे […]
सरैया. प्रखंड के जैंतपुर फीडर की बिजली आपूर्ति मंगलवार को पूरे दिन ठप रहने के कारण करीब पांच दर्जन गांव अंधेरे में डूबे हुए हैं. फीडर में जेइ समेत कुल दस कर्मियों के रहने के बाद भी फीडर में होने वाली मामूली गड़बड़ी को दूर करने में घंटों लग जाता है. मंगलवार को भी पूरे दिन फीडर ब्रेक डाउन रहा. इस संबंध में पर कार्यपालक अभियंता पश्चिमी ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.