profilePicture

पारू में कबाड़ दुकान से 16 बाइक के पार्ट्स बरामद

फोटो:::::::पारू. डीएसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को पारू, देवरिया व करजा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर कोदरिया निवासी लक्ष्मण भगत के कबाड़खाने से 16 बाइक का पार्टस बरामद किया. छापेमारी गिरफ्तार बाइक चोरों की निशानदेही पर की गयी थी. छोपमारी सोमवार की देर शाम से मंगलवार की सुबह तक चली. वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 10:03 PM

फोटो:::::::पारू. डीएसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को पारू, देवरिया व करजा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर कोदरिया निवासी लक्ष्मण भगत के कबाड़खाने से 16 बाइक का पार्टस बरामद किया. छापेमारी गिरफ्तार बाइक चोरों की निशानदेही पर की गयी थी. छोपमारी सोमवार की देर शाम से मंगलवार की सुबह तक चली. वहीं कबाड़ संचालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. छापेमारी में बरामद बाइक के पार्टस से इंजन व चेचिस नंबर को खुरच दिया गया है. इधर पुलिस कार्रवाई से कबाड़ व्यवसायियों में हड़कंप है. देवरिया थानाध्यक्ष शफीर आलम ने बताया कि अवैध करोबार में संलिप्त कबाड़खानों को चिह्नित कर छापेमारी की जा रही है. बताते चलें कि क्षेत्र में काफी संख्या में कबड़खाने का अवैध कारोबार कर फल फूल रहा है. चोरी के वाहन हो या अवैध शराब का कारोबार किसी न किसी रूप में अधिकांश कबाड़ व्यवसायी इससे जुड़े हुए हैं. शराब की खाली बोतल खरीदकर उसे अवैध शराब के कारोबारी को देते हैं. थानाध्यक्ष ने भी इसकी पुष्टि की है.

Next Article

Exit mobile version