मुशहरी में सीपीआइएमएल कार्यकर्ताओं की बैठक

मुशहरी. प्रखंड के बिंदा गांव में मंगलवार को सीपीआइएमएल कार्यकर्ताओं की बैठक नथूनी राम की अध्यक्षता में हुई. इसमें मुशहरी थाना कांड संख्या 26/15 को लेकर 17 मार्च को थाना के समक्ष प्रदर्शन का निर्णय लिया गया. मौके पर उदय चौधरी, लालबाबू ठाकुर, ओम प्रकाश सिंह, सौखी राम, राजेंद्र प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 10:03 PM

मुशहरी. प्रखंड के बिंदा गांव में मंगलवार को सीपीआइएमएल कार्यकर्ताओं की बैठक नथूनी राम की अध्यक्षता में हुई. इसमें मुशहरी थाना कांड संख्या 26/15 को लेकर 17 मार्च को थाना के समक्ष प्रदर्शन का निर्णय लिया गया. मौके पर उदय चौधरी, लालबाबू ठाकुर, ओम प्रकाश सिंह, सौखी राम, राजेंद्र प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे. मुशहरी में रामकथा महायज्ञ आरंभ मुशहरी. प्रखंड के रोहुआ चौक स्थित नुनूवती पब्लिक स्कूल परिसर में मंगलवार को श्रीराम कथा महायज्ञ आरंभ हुआ. अनंत श्री विभुषित स्वामी रंग रामानुजाचार्य द्वारा महायज्ञ की शुरुआत वैदिक मांत्रोच्चार के साथ की गयी. आयोजक प्रेम कुमार सिन्हा एवं मुख्य यजमान प्रो. रामानंद सिंह ने बताया कि स्वामी रंग रामानुजाचार्य द्वारा नौ दिनों तक रामायण का सार प्रस्तुत करेंगे. यज्ञ के पहले दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

Next Article

Exit mobile version