मुरौल. पैक्स चुनाव को ले सादिकपुर मुरौल पंचायत में सदस्य पद के लिए 19, विशुनपुर श्रीराम में सदस्य पद के लिए 12, इटहां रसुलनगर अध्यक्ष एक व सदस्य छह लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. सकरा में 31 लोगों ने भरा परचासकरा.पैक्स चुनाव को ले मंगलवार को 51 लोगों ने नामांकन किया. बीडीओ कुमुद कुमार ने बताया कि नामांकन करने वालों में सदस्य पद के 48 व अध्यक्ष पद के तीन लोग शामिल हैं.
मुरौल पैक्स चुनाव को ले 38 लोगों ने किया नामांकन
मुरौल. पैक्स चुनाव को ले सादिकपुर मुरौल पंचायत में सदस्य पद के लिए 19, विशुनपुर श्रीराम में सदस्य पद के लिए 12, इटहां रसुलनगर अध्यक्ष एक व सदस्य छह लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. सकरा में 31 लोगों ने भरा परचासकरा.पैक्स चुनाव को ले मंगलवार को 51 लोगों ने नामांकन किया. बीडीओ कुमुद कुमार […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है