मुजफ्फरपुर. एमआईटी कॉलेज में तैनात गोस्वामी सिक्युरिटी सर्विसेज के सुपरवाइजर ने कॉलेज प्राचार्य डॉ एके नथानी से पूर्व शिक्षक विमलेश कुमार विभूति के खिलाफ शिकायत की है. इसके अलावा ब्रहमपुरा थाना को भी मामले को लेकर एक आवेदन दिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद मामला दोषी के खिलाफ दर्ज किया जायेगा. गोस्वामी सिक्युरिटी सर्विसेज के सुपर वाइजर ने आवेदन में बताया है कि सोमवार दोपहर को गेट नंबर एक पर साढ़े बारह बजे के करीब पूर्व शिक्षक विमलेश कुमार विभूति पहुंचे. अंदर जाने लगे. इस पर गार्ड ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद वह गार्ड से गाली-गलौज करने लगे. साथ ही उससे हाथापाई भी किया. इस बाबत गार्ड ने प्राचार्य व सुरक्षा कंपनी के अधिकारी अवकाश प्राप्त सुबेदार मुकेश कुमार को मामले की जानकारी दी. बता दें कि एमआइटी के प्राचार्य एके नथानी ने उक्त शिक्षक के कॉलेज में प्रवेश पर रोक लगा रखा है. इसी वजह से सुरक्षा गार्ड ने उसे कॉलेज के भीतर जाने से रोक दिया.
एमआईटी कॉलेज में तैनात निजी सुरक्षा कंपनी ने किया प्राचार्य से पूर्व शिक्षक की शिकायत
मुजफ्फरपुर. एमआईटी कॉलेज में तैनात गोस्वामी सिक्युरिटी सर्विसेज के सुपरवाइजर ने कॉलेज प्राचार्य डॉ एके नथानी से पूर्व शिक्षक विमलेश कुमार विभूति के खिलाफ शिकायत की है. इसके अलावा ब्रहमपुरा थाना को भी मामले को लेकर एक आवेदन दिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद मामला दोषी […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है