कैदियों के ट्रांसफर के लिए जेल अधीक्षक अधिकृत

मुजफ्फरपुर. जेल आइजी प्रेम सिंह मीना व डीआइजी प्रशासन ने जेल में हुए तनाव को काफी गंभीरता से लिया है. कैदियों के ट्रांसफर के लिए जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार को अधिकृत कर दिया है. कहा, जेल में अगर किसी प्रकार के तनाव या बंदियों के दो गुटों में भिड़ंत की सूचना हो तो तत्काल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 12:03 AM

मुजफ्फरपुर. जेल आइजी प्रेम सिंह मीना व डीआइजी प्रशासन ने जेल में हुए तनाव को काफी गंभीरता से लिया है. कैदियों के ट्रांसफर के लिए जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार को अधिकृत कर दिया है. कहा, जेल में अगर किसी प्रकार के तनाव या बंदियों के दो गुटों में भिड़ंत की सूचना हो तो तत्काल उन बंदियों को भागलपुर केंद्रीय कारा में भेज दें. जानकारी हो कि जेल में पवन भगत गिरोह के कुख्यात अपराधी सुमन श्रीवास्तव व बिट्टू सिंह के बीच तनाव हो गई थी. दोनों गुट के बंदियों के बीच विवाद हुआ. इसके बाद जेल आइजी ने सख्त रू ख अपनाया है. इसके साथ, उन्होंने जेल में रह रहे 22 बच्चों को खिलौना आपूर्ति करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही महिला वार्ड में भवन के मरम्मत का निर्देश दिया. एक प्राचीन भवन को तोड़ कर नये भवन निर्माण के लिए जेल अधीक्षक को पहल शुरू करने का आदेश दिया.

Next Article

Exit mobile version