आठ प्रखंडों की मेधा सूची जारी

मुजफ्फरपुर: जिले में शिक्षक नियोजन की रफ्तार काफी धीमी हो गयी है. ऐसे में सरकार की ओर से निर्धारित समय पर नियोजन का कार्य पूरा करना शिक्षा विभाग के लिए चुनौती साबित होगा. अभी तक जिले में मात्र आठ प्रखंडों की औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन किया गया है. मुजफ्फरपुर एनआइसी की वेबसाइट पर बंदरा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 10:29 AM
मुजफ्फरपुर: जिले में शिक्षक नियोजन की रफ्तार काफी धीमी हो गयी है. ऐसे में सरकार की ओर से निर्धारित समय पर नियोजन का कार्य पूरा करना शिक्षा विभाग के लिए चुनौती साबित होगा. अभी तक जिले में मात्र आठ प्रखंडों की औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन किया गया है. मुजफ्फरपुर एनआइसी की वेबसाइट पर बंदरा, पारु, मुरौल, नगर पंचायत मोतीपुर, कुढ़नी, सरैया, गायघाट व कटरा की औपबंधिक मेधा सूची को अपलोड किया गया है.

मेधा सूची के प्रकाशन में विलंब होने पर डीइओ ने नाराजगी जतायी है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अवनिंद्र कुमार सिन्हा ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी व जिले के सभी पंचायत सचिव को पत्र लिखा है. इसके तहत मेधा सूची से संबंधित पीडीएफ फाइल सीडी में तैयार कर नियोजन कोषांग में 24 घंटे के भीतर उपलब्ध कराने को कहा गया है. बता दें कि 31 मार्च तक तक शिक्षक नियोजन का कार्य पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है.

रिटायर होने वाले शिक्षकों की मांगी सूची
शिक्षक नियोजन व सेवांत लाभ से संबंधित मामलों में लापरवाही बरतने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी गणोश दत्त झा नाराजगी जतायी है. मंगलवार को सर्किट हाउस रोड स्थित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान कार्यालय में डीइओ ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिन प्रखंडों ने मेधा सूची का प्रकाशन नहीं किया है, उनसे संबंधित बीइओ को अविलंब कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही 28 अप्रैल तक रिटायर होने वाले शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है ताकि सेवांत लाभ में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न नहीं हो.

Next Article

Exit mobile version