7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औराई में चेन-बेल्ट फैक्टरी मालिक का अपहरण!

औराई (मुजफ्फरपुर) : औराई के मेडीडीह रोड से चेन बेल्ट फैक्टरी के मालिक मोहम्मद हसीर अहमद उर्फ लालबाबू को अगवा किये जाने का मामला सामने आया है. लालबाबू को जमीन दिखाने के बहाने सहाबुद्दीन नाम का व्यक्ति अपने साथ ले गया था. उसके बाद से ही उनका पता नहीं है. बताते हैं कि सहाबुद्दीन औराई […]

औराई (मुजफ्फरपुर) : औराई के मेडीडीह रोड से चेन बेल्ट फैक्टरी के मालिक मोहम्मद हसीर अहमद उर्फ लालबाबू को अगवा किये जाने का मामला सामने आया है. लालबाबू को जमीन दिखाने के बहाने सहाबुद्दीन नाम का व्यक्ति अपने साथ ले गया था. उसके बाद से ही उनका पता नहीं है. बताते हैं कि सहाबुद्दीन औराई में लालबाबू के काम को देखता है. अपहरण के संबंध में लालबाबू के ससुर मोहम्मद सफी ने औराई थाने में आवेदन दिया है, लेकिन मामले में पुलिस का रवैया टालनेवाला रहा है. औराई थानाध्यक्ष ने कहा, उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी है.
जानकारी के मुताबिक लालबाबू की दिल्ली में चेन व बेल्ट की फैक्टरी है. औराई बाजार के पास हलीमपुर में उनका मार्केट कांपलेक्स है. महुआरा में बांध बनने के दौरान उनकी कुछ जमीन उसमें गयी थी. उसी का मुआवजा मिलना था. इसी वजह से लालबाबू औराई आये हुये थे. इस दौरान उन्होंने औराई बाजार से सटे पाकड़ चौक पर दो कट्ठा जमीन रजिस्ट्री करायी थी. रजिस्ट्री सोमवार को कटरा में हुई थी. इसके बाद वो शाम चार बजे के आसपास वापस घर आ गये थे.
शाम छह बजे औराई में लालबाबू के काम को देखनेवाला सहाबुद्दीन आया. उसने लालबाबू से कहा कि मेड़ीडीह रोड पर दो कट्ठा जमीन बिक रही है. वो उसे दिखाना चाहता है. इसके बाद लालबाबू अपनी बाइक से सहाबुद्दीन को लेकर घर से निकले और वापस घर नहीं लौटे, तो घर वालों को चिंता हुई. उन्होंने लालबाबू के बारे में पता लगाने की कोशिश की, लेकिन जानकारी नहीं मिली. इस बीच उनका मोबाइल फोन भी बंद था. थाने में दिये आवेदन में कहा गया है कि मंगलवार की दोपहर एक बजे के आसपास लालबाबू ने अपने साढ़ कासिम से बात की और कहा कि वो दस मिनट में घर लौट रहे हैं, लेकिन वापस नहीं आये.
बताते हैं कि लालबाबू ने इसके बाद अपने साले शमीउल्लाह से भी बात की. उससे कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है. शमीउल्लाह का कहना है कि वो भले ही चिंता की बात नहीं होने के बारे में कह रहे थे, लेकिन बात करने के दौरान काफी घबराये लग रहे थे. जिसके सहाबुद्दीन के साथ लालबाबू गये थे. उसकी औराई में बिस्कुट फैक्टरी है. आवेदन में कहा गया है कि शमीउल्लाह से बात के बाद से लालबाबू का मोबाइल बंद है.
आवेदन में लालबाबू के अपहरण की आशंका का आरोप सहाबुद्दीन पर लगाया गया है. शाम पांच बजे के आसपास लालबाबू के ससुर सफी अहमद अपने कुछ साथियों के साथ थाने पहुंचे और प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया. थानाध्यक्ष बबन बैठा ने आवेदन ले लिया. उनसे जब इस संबंध में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि जिन पर अपहरण का आरोप लगा है. वो यहीं के लोग हैं. जब थानाध्यक्ष से ये सवाल किया गया कि क्या आरोपित से पूछताछ हुई है, तो उन्होंने कहा कि उसका मोबाइल बंद है. उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें