विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा
एसएवी स्कूल में कला व विज्ञान विषय पर प्रदर्शनी का आयोजनफोटो फाइल 11 रक्स 7 में कला व विज्ञान विषय पर आयोजित प्रदर्शनी के दौरान अपने-अपने प्रोजेक्ट के साथ एसएवी स्कूल के बच्चे. रक्सौल. शहर के पंकज चौक स्थित शांति निकेतन आदर्श विद्यालय में विज्ञान व कला विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस […]
एसएवी स्कूल में कला व विज्ञान विषय पर प्रदर्शनी का आयोजनफोटो फाइल 11 रक्स 7 में कला व विज्ञान विषय पर आयोजित प्रदर्शनी के दौरान अपने-अपने प्रोजेक्ट के साथ एसएवी स्कूल के बच्चे. रक्सौल. शहर के पंकज चौक स्थित शांति निकेतन आदर्श विद्यालय में विज्ञान व कला विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्यालय के वर्ग पंचम से अष्टम तक के छात्र-छात्राआंे के द्वारा वैज्ञानिक पद्धति से कई प्रकार के प्रोजेक्ट बना कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य साइमन रैक्स ने बताया कि प्रदर्शनी में वर्ग आठ के रोहित कुमार और दिपेश कुमार ने पानी हाइड्रोजन और ऑक्सीजन को अलग-अलग करने की विधि दरसायी. वहीं वर्ग 8 के शुभम कुमार ने कार्बन डाइऑक्साइड बनाने की विधि, फैज हसनैन व सैफ अली ने विद्युत चुंबकिय प्रेरण पर आधारित खिलौना और कक्षा आठ की किरण, लक्की, आकृति, नंदिनी, संजना ने मिल कर सौर ऊ र्जा पर आधारित विभिन्न प्रकार के संयंत्रों का प्रदर्शन किया. वहीं स्नेहा, दीक्षा, मुस्कान सहित कई छात्रों ने चित्रण का प्रदर्शन किया. विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि प्रतियोगिता में सेलेक्शन पैनल के द्वारा उत्कृष्ट चयन किये जाने वाले छात्र-छात्राओं का विद्यालय प्रबंधनद्वारा सम्मान किया जायेगा. शोक संवेदना जतायीरक्सौल. शहर के थोक दवा व्यवसायी बद्री प्रसाद सिकारिया उर्फ ब्रदी बाबू के निधन पर बुधवार को रक्सौल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. मौके पर अध्यक्ष सिकंदर प्रसाद, अरविंद कुमार, रामजी प्रसाद गुप्ता, पप्पू कुमार, श्रीलाल प्रसाद, टिंकू कुमार, अजय हलवासिया, अजय कुमार, राकेश कुमार, राम सिकारिया ने शोक संवेदना जतायी.