वाटर फैक्टरी का उद्घाटन

केसरिया. प्रखंड के कुशहर में ऋषा एक्वा मिनरल वाटर फैक्टरी का शुभारंभ बुधवार किया गया. इसका उद्घाटन थानाध्यक्ष ललित कुमार व जदयू नेता अभय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया़ मौके पर संचालक अभय सिंह, विनोद सिंह, महेश प्रसाद, अशोक सिंह, लालबाबू राय, अजीत दूबे, शशि सिंह, दिनेश उपस्थित थे़ महोत्सव को ले चयनकेसरिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 6:03 PM

केसरिया. प्रखंड के कुशहर में ऋषा एक्वा मिनरल वाटर फैक्टरी का शुभारंभ बुधवार किया गया. इसका उद्घाटन थानाध्यक्ष ललित कुमार व जदयू नेता अभय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया़ मौके पर संचालक अभय सिंह, विनोद सिंह, महेश प्रसाद, अशोक सिंह, लालबाबू राय, अजीत दूबे, शशि सिंह, दिनेश उपस्थित थे़ महोत्सव को ले चयनकेसरिया. केसरिया महोत्सव में कलाकारों की भागीदारी को लेकर प्रखंड परिसर में अंचलाधिकारी अखिल कुमार मलिक की देखरेख में स्थानीय कलाकारों का चयन किया गया. इसमें आर्य कन्या उच्च विद्यालय, राजकीय उच्च विद्यालय कैलाश प्रसाद, गायक राहुल तिवारी, मृदुल समेत कई कलाकारों ने भाग लिया़ मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक विष्वनाथ सिंह, विनोद पटेल, राजेश कुमार, हरिशंकर सिंह, आजाद हाशमी मौजूद थे.