शिविर में 17 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण
कटरा. स्थानीय पीएचसी में बुधवार को शिविर लगाकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल ठाकुर के नेतृत्व में 17 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन में डॉ मधुकर प्रसाद, डॉ सतेंद्र चौधरी, डॉ एमएचच करीम, मीरा कुमारी, बालेश्वर राउत, बबलू, दीपू मंडल आदि ने सहयोग किया. ग्रामीण डाक सेवकों का हड़ताल दूसरे दिन भी जारी […]
कटरा. स्थानीय पीएचसी में बुधवार को शिविर लगाकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल ठाकुर के नेतृत्व में 17 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन में डॉ मधुकर प्रसाद, डॉ सतेंद्र चौधरी, डॉ एमएचच करीम, मीरा कुमारी, बालेश्वर राउत, बबलू, दीपू मंडल आदि ने सहयोग किया. ग्रामीण डाक सेवकों का हड़ताल दूसरे दिन भी जारी कटरा. उप डाकघर यजुआर व कटरा में बुधवार को दूसरे दिन भी ग्रामीण डाक सेवकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहा. हड़ताल का नेतृत्व रामसुकुल तिवारी ने की. हड़ताल में कामेश्वर मंडल, परमानंद चौधरी, रामाशंकर तिवारी, भूलन झा, रत्नेश्वर झा, मो फारूख, अरुण कुमार, राम नारायण राय आदि मौजूद थे.