पुरुषों के बराबर है महिलाएं, आरक्षण की जरू रत नहीं : डॉ ममता रानी
मुजफ्फरपुर.महिलाएं शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक रू प से पुरुषों के बराबर है. कई मायनों में तो वह पुरुषों से आगे भी है. ऐसे में उन्हें आरक्षण की कोई जरू रत नहीं है. बल्कि महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ पुरुषों के महिलाओं के प्रति मानसिक विकार को दूर करना जरू री है. यह बातें एलएनटी कॉलेज में […]
मुजफ्फरपुर.महिलाएं शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक रू प से पुरुषों के बराबर है. कई मायनों में तो वह पुरुषों से आगे भी है. ऐसे में उन्हें आरक्षण की कोई जरू रत नहीं है. बल्कि महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ पुरुषों के महिलाओं के प्रति मानसिक विकार को दूर करना जरू री है. यह बातें एलएनटी कॉलेज में एनएसएस के विशेष शिविर के तहत आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए एमडीडीएम कॉलेज की प्राचार्या डॉ ममता रानी ने कही. मंच संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ इंदुधर झा ने किया. सेमिनार के बाद शिविर में हिस्सा ले रहे स्वयंसेवक रामदयालु रेलवे क्रॉसिंग के समीप स्थित स्लम बस्ती में गये और वहां के बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसमें साठ बच्चों ने हिस्सा लिया. डॉ झा ने बताया कि विजेताओं को 14 मार्च को पुरस्कृत किया जायेगा.