बच्चे की मौत पर मीनापुर के चकजमाल में तनाव
— जादू-टोना से बच्चे को मारने का आरोपमीनापुर. थाना क्षेत्र के चकजमाल गांव में बुधवार को किशोर की मौत के बाद तनाव की स्थिति कायम हो गया. पुलिस के पहुंचने के बाद स्थिति सामान्य हुई. बताया गया कि गांव के मो सगीर के 13 वर्षीय पुत्र अब्दुल्लाह की मौत पटना में इलाज के दौरान हो […]
— जादू-टोना से बच्चे को मारने का आरोपमीनापुर. थाना क्षेत्र के चकजमाल गांव में बुधवार को किशोर की मौत के बाद तनाव की स्थिति कायम हो गया. पुलिस के पहुंचने के बाद स्थिति सामान्य हुई. बताया गया कि गांव के मो सगीर के 13 वर्षीय पुत्र अब्दुल्लाह की मौत पटना में इलाज के दौरान हो गयी. वह कुछ दिनों से बीमार चल रहा था. मृतक के परिजनों को शंका था कि उस पर जादू-टोना किया गया है. उसकी स्थिति बिगड़ती चली गयी. पीएमसीएच में उसने दम तोड़ दिया. शव गांव में पहुंचते ही दो पक्षों में तनाव व्याप्त हो गया. जमादार बबन प्रधान के नेतृत्व में मीनापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि शमा खातून(काल्पनिक) डायन है. उसने ही उसके बच्चे को जादू-टोने से मारा है. देर शाम दारोगा राजेश्वर यादव की मौजूदगी में शव को दफन कर दिया गया. पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष नगीना पासवान ने बताया कि अब स्थिति सामान्य है.