वर्तमान व पूर्व विधायक के बीच विवाद छद्म युद्ध : पराशर

मुजफ्फरपुर.बिना टेंडर के सड़क व नाला निर्माण की दो योजनाओं के शिलान्यास को लेकर जारी विवाद में नगर विधायक सुरेश शर्मा अब अपनी ही पार्टी के नेताओं के निशाने पर आ गये हैं. भाजपा कला, संस्कृति मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पराशर ने नगर विधायक सुरेश शर्मा पर निशाना साधते हुए पूर्व विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 12:05 AM

मुजफ्फरपुर.बिना टेंडर के सड़क व नाला निर्माण की दो योजनाओं के शिलान्यास को लेकर जारी विवाद में नगर विधायक सुरेश शर्मा अब अपनी ही पार्टी के नेताओं के निशाने पर आ गये हैं. भाजपा कला, संस्कृति मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पराशर ने नगर विधायक सुरेश शर्मा पर निशाना साधते हुए पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी के साथ उनके विवाद को छद्म युद्ध बताया. उन्होंने कहा, अभी तक नगर विधायक का जनता से कोई वास्ता नहीं था और न ही शहर के विकास से मतलब. इसके बदले वे अपने व्यवसाय के विकास में लगे रहे. उन्होंने घोषणा की कि नगर विधायक व पूर्व विधायक को विकास के मामले में बेनकाब करते हुए मार्च के अंतिम सप्ताह में जनता के बीच जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version