विज्ञापन, फोटो दीपक में सेंट्रल बैंक एमडी नाम से————————-संवाददाता, मुजफ्फरपुरसेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक राजीव ऋषि 12 मार्च को एक दिवसीय दौरे पर मुजफ्फरपुर आ रहे है. इस एक दिवसीय दौरे के दौरान वह वैशाली के महुआ स्थित ग्राम बिलंदपुर (रानीपोखर) तथा वैशाली के ग्राम सिहान (चेहराकलां) में आउटरीच प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों से रूबरू होंगे. प्रबंध निदेशक बैंक द्वारा दि जा रही वित्तीय सुविधाओं के बारे में ग्रामीणों से जानकारी लेंगे. इसके बाद शाम को खबरा एनएच स्थित फॉर्म विला में उद्यमियों व व्यवसायियों के साथ ग्राहक संगोष्ठी को संबोधित करेंगे. उक्त जानकारी उप क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी कुशवाहा ने दी. उन्होंने बताया कि एक अगस्त 2013 को राजीव ऋषि ने सेंट्रल बैंक के प्रबंध निदेशक कार्यभार संभाला. इससे पूर्व वे ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के महाप्रबंधक के पद को सुशोभित कर चुके है. इसके बाद वह इंडियन बैंक के कार्यपालक निदेशक चुने गये थे. इस दरमयान वह चंडीगढ़, भवनेश्वर, कोलकाता, देहरादून, पूणे, मुंबई, लुधियान जैसे जगहों में कार्य कर चुके है.
विज्ञापन :: फोटो :: आज आएंगे सेंट्रल बैंक के प्रबंध निदेशक राजीव ऋषि
विज्ञापन, फोटो दीपक में सेंट्रल बैंक एमडी नाम से————————-संवाददाता, मुजफ्फरपुरसेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक राजीव ऋषि 12 मार्च को एक दिवसीय दौरे पर मुजफ्फरपुर आ रहे है. इस एक दिवसीय दौरे के दौरान वह वैशाली के महुआ स्थित ग्राम बिलंदपुर (रानीपोखर) तथा वैशाली के ग्राम सिहान (चेहराकलां) में आउटरीच प्रोग्राम के […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है