बारातियों से भरा पिकअप पलटा, 16 जख्मी

-सिवाइपट्टी के छितरा में घटी घटना– सरफुद्दीनपुर से भगवानपुर जा रही थी बारातमीनापुर. सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के छितरा जाने वाले मार्ग पर सगहरी गांव के पास बुधवार की देर रात बारातियों से भरी एक पिकअप पलट गया. पिकअप पलटने से 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. ये सभी बैंड बाजा वाले हैं. घायलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 1:03 AM

-सिवाइपट्टी के छितरा में घटी घटना– सरफुद्दीनपुर से भगवानपुर जा रही थी बारातमीनापुर. सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के छितरा जाने वाले मार्ग पर सगहरी गांव के पास बुधवार की देर रात बारातियों से भरी एक पिकअप पलट गया. पिकअप पलटने से 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. ये सभी बैंड बाजा वाले हैं. घायलों में पांच की हालत चिंताजनक है. सिवाइपट्टी पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को एसकेएमसीएच भेजा गया है. बताते चले कि यह बाराती पिकअप बोचहां के शरफुद्दीन से तेतरिया के भगवानपुर गांव जा रहा था. चालक नशे में धुत था. संतुलन बिगड़ने से पिकअप पलट गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़. जुट गयी. जदयू के जिला प्रवक्ता पंकज किशोर पप्पू ने घटनास्थल से पीएचसी प्रभारी को फोन कर एंबुलेंस उपलब्ध कराने की मांग की. लेकिन उन्होंने घटना को गंभीरता से नहीं लिया. पंकज किशोर पप्पू ने डीएम व डीएसपी पूर्वी से फोन पर बातचीत की. इसके बाद एंबुलेंस भेजा गया.

Next Article

Exit mobile version