आधार नंबर से जुड़ेगी मतदाता सूची : एसडीओ

पकड़ीदयाल. एसडीओ शैलेश कुमार ने गुरुवार को अनुमंडल सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व कनीय अधिकारियों के साथ बैठक की़ बैठक में एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों के आलोक में मतदाता सूची की खामियों को सुधारना, मतदाता सूची को आधार नंबर से जोड़ना और मतदाता सूची में मोबाइल नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 5:02 PM

पकड़ीदयाल. एसडीओ शैलेश कुमार ने गुरुवार को अनुमंडल सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व कनीय अधिकारियों के साथ बैठक की़ बैठक में एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों के आलोक में मतदाता सूची की खामियों को सुधारना, मतदाता सूची को आधार नंबर से जोड़ना और मतदाता सूची में मोबाइल नंबर व ई-मेल नंबर अंकित करने जैसे महत्वपूर्ण सुधारों की शुरुआत की गयी है़ उन्होंने बताया कि अब मतदाता सूची नये रूप में होगा, जिसमें उपरोक्त सभी जानकारियां रहेंगी़ मतदाता सूची में हर हाल में दोहरी इपिक, गलत प्रविष्टि व नाम जैसी खामियां नहीं रहेंगी़ इसे सुधारना होगा़ बैठक में एसडीओ ने यह भी बताया कि कार्यक्रम राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिशोधन व प्रमाणीकरण के नाम से जाना जायेगा़ इसके तहत बीएलओ सभी मतदाताओं से विहिप प्रपत्र पर मतदाताओं के आधार नंबर, मोबाइल नंबर और ई-मेल की जानकारी संग्रहित करेंगे़ फि र उसका डाटाबेस बनाकर मतदाता सूची तैयार किया जायेगा़ बैठक में आरडीओ पकड़ीदयाल चंद्रगुप्त कुमार बैठा, नप कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह, नप उपाध्यक्ष मनोज कुमार, जदयू नेता अकिर्लुरहमान, युवा नेता अनिल कुमार उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version