छात्र-छात्राओं ने दी रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति
गोविंदगंज. विद्यालय की पांचवीं वर्षगांठ पर जनेरवा गांव स्थित न्यू पटना सेंट्रल विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया़ कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी रामाकांत तिवारी ने किया़ छात्रा अनमोल, शिवानी, सुरभि व प्रिया समेत अन्य ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मान मोह लिया़ मंच का संचालन संजय महापात्रा ने किया़ विद्यालय के निदेशक […]
गोविंदगंज. विद्यालय की पांचवीं वर्षगांठ पर जनेरवा गांव स्थित न्यू पटना सेंट्रल विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया़ कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी रामाकांत तिवारी ने किया़ छात्रा अनमोल, शिवानी, सुरभि व प्रिया समेत अन्य ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मान मोह लिया़ मंच का संचालन संजय महापात्रा ने किया़ विद्यालय के निदेशक प्रो प्रेमचंद्र तिवारी ने बताया कि छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा़ मौके पर शिक्षक योगेंद्र शर्मा, कामेश्वर तिवारी, सतेंद्र दूबे, सत्यम राय, राजू सहनी व पूर्णिमा राणा का योगदान सराहनीय रहा़